नसीम अहमद बिजनोर
बुढ़नपुर। उच्च अधिकारियों के आदेश पर थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ नूरपुर स्योहारा मार्ग पर ग्राम बुढ़नपुर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। सी ए ए व एन आर सी के देश में विरोध के चलते तमाम प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसको लेकर ग्राम बुढ़नपुर में थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च निकाला। तथा थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने फ्लैग मार्च निकालते हुए ग्रामीणों को बताया कि सीए ए व एनआरसी जो देश में प्रदर्शन विरोध चल रहा है। उससे आप भ्रमित ना हो आप सभी से अपील है अपने गांव में शांति बनाए रखें किसी के कहने बहकावे में ना आए अगर आपको कोई भ्रमित करता है। तो तुरंत मुझको बताएं। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान ना देनेए सोशल मीडिया में अफवाह को न फैलानेए भड़काऊ पोस्टए फोटो वीडियो ना डालने की अपील की। इस मौके पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहए एसआई योगेश महा भीए रफेल सिंह सैनीए कांस्टेबल सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।