ब्रिटिश अकादमी ने कराया पांचवां ब्रिटिश टेलेंट हंट


नसीम अहमद, बिजनौर
स्योहारा - नगर की जानी मानी अंग्रेजी सिखाने वाली संस्था ब्रिटिश अकेडमी ने पांचवां ब्रिटिश टेलेंट हंट कराया । जिसमें अलग अलग स्कूलों ,कालेजों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। अकादमी के संचालक सानूशेख ने जानकारी देत हुए बताया कि अकादमी इस प्रकार की प्रतियोगिताए प्रतिवर्ष कराती है और जो बच्चे अव्वल आते है। उन्हें संस्था प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करती है ।



यह अभी प्रथम चरण की परीक्षा थी, अभी एक चरण और होगा। इस परीक्षा में आर एस पी इंटर कॉलेज, एम क्यु इंटर कालेज, एम क्यू गर्स इंटर कालेज आदि कालेज के छात्र छात्रा ने प्रतिभाग किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर प्रिंट मीडिया, संस्थान के सीइओ सुहेल अंसारी, डिजाइनर आरिफ अंसारी, इशिका भारद्वाज, संजीव  आदि मौजूद रहे ।