नागु वर्मा उज्जैन
बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने चंदावली गाँव के सरकारी स्कूल मे वुमंस हाइजीन पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इसके अलावा सभी छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए।
ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने सभी छात्राओं को वुमंस हाइजीन पर जागरूक किया। सभी छात्राओं को समझाया कि कोई भी छात्रा अपने मासिक धर्म को समस्या ना समझे ,हमारा स्वस्थ मासिक धर्म ही हमें बताता है कि हम भी पुरी तरह से स्वस्थ हैं। अगर हमारे मासिक धर्म मे कुछ दिक्कते आती है या हमारा मासिक धर्म अनियमित है इसका मतलब है हमारा शरीर कही ना कही बीमार है।
मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई बहुत जरूरी है अन्यथा हमे गंभीर बिमारी का सामना भी करना पड़ सकता है।
ट्रस्ट की टीम के साथ मुख्य अतिथि सीमा भारद्वाज भी उपस्थित रही। सीमा ने सभी छात्राओं को आत्मविश्वास और आत्मसम्मान से जीने की प्रेरणा दी। ट्रस्ट की टीम में मुख्य रूप से ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव, ट्रस्ट में सदस्य अनिता यादव, उर्मिला यादव, सोनू चैधरी शामिल रही।