बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया

 


नागु वर्मा उज्जैन
महिदपुर में  डॉ. बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस बाबा साहब की प्रतिमा डॉक्टर आम्बेडकर चौक पर मनाया गया। बाबा साहब के जीवन पर तथा उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला गया। महापरिनिर्वाण दिवस पर बूलाल थावलिया के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया।


इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुण बुरड़, गिरधारी लाल चौहान, मुकेश वलुंजना, दिनेश बघेल, राधेश्याम गोलवीय, दिनेश मालवीय, सुरेश माली, महेश राठौड़, डॉक्टर सूर्यवंशी जनपद प्रतिनिधि,रमेश सूर्यवंशी, मेहरबान गोयल, बालाराम देवड़ा , संदीप कनेरिया, राकेश बामनिया,जितेंद्र चौहान, बालू सिंह अहिरवार, दिनेश बारोड, एडवोकेट कैलाश बगाना आदि उपस्थित थे।