अनाथ बच्चो के लिए दो नए क्लास रूम का लोकार्पण  किया


नागु शर्मा उज्जैन
राठी परिवार द्वारा निशुल्क चलने वाले स्कूल के 2 नए कमरों का लोकार्पण मोहन श्री फाउंडेशन ने अनाथ बच्चो के लिए दो नए क्लास रूम का लोकार्पण  किया. मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा विगत कई वषों से चलाए जा रहे निःशुल्क विद्यालय के रूप 2 क्लास रूम का लोकार्पण भी किया गया . आपको बता दे मानोज राठी द्वारा संचालित मोहन श्री फाउंडेशन कई वषों से अनाथ बच्चो को शिक्षा ही नही, असहाय बच्चो का पालन पोषण से लेकर उनके विवाह का खर्चा भी उठाती हैं , इतना ही नही मोहन श्री फाउंडेशन ने कई ऐसे सामाजिक कार्य भी किये। जिनकी तुलना करना भी मुश्किल हैं मोहन श्री के संचालक  मानोज राठी के पुत्र रेयांश ( चीकू) राठी के आवरण दिवस अपनी माता रुकमणी राठी के द्वारा फीता कटवा कर आज 2 नए क्लास रूम अनाथ  बच्चो और मोहन श्री फाउंडेसन को समर्पित की।