नागु वर्मा उज्जैन
उज्जैन महिदपुर:- स्थानीय अम्बेडकर चौक पर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी प्रतिमा स्थल पर स्टील रेलिंग व स्टील के चढ़ाव स्टैंड लगाकर एवं अम्बेडकर चौराहे पर हुए सीमेंट कांक्रिट कार्य चौराहा का सौदर्यीकरण नगर पालिका परिषद महिदपुर द्वारा किया गया। जिस पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया के द्वारा महिदपुर आगमन पर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिसके पश्चात उक्त सौंदर्यीकरण कार्य करवाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया एवं चौराहे के व्यापारी वर्ग की ओर से जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरुण बुरड़ द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष कय्यूम नागोरी का साफा बांधकर पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंन्द्र मंडोरा , कैलाश बगाना, श्याम परिहार, दिनेश मालवीय , दिनेश बारोट , राधेश्याम गोलवी , पार्षद सिद्धीक नागोरी, गिरधारीलाल चौहान , मुकेश वलुंजना , दिनेश बघेल, भगवान सिंह आंजना ,आबिद मंसूरी , मुबारिक भाई मुल्तानी, मोइन खान , बबला नागौरी, नारायणसिंह आजमाबाद आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे ।