रक्तवीर सम्मान से नवाजा गया प्रतिभागियों को
स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली-
नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जमुहार सासाराम में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुम्भ का भव्य समापन हुआ।
इस मौके पर देश के 18 राज्यों से आये रक्तवीरों, रक्तदान शिविर आयोजकों, 11 शतक रक्तवीरों एवं अतिथि प्रशिक्षकों को रक्तवीर सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया। इस दौरान विदेषों से भी रक्त दान करने वाले समाज सेवकों ने भाग लिया। इस रक्तदाता महाकुंभ के सफल आयोजन में एनएमसीएच जमुहार, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, बिहार राज्य रक्ताधान परिषद पटना, पथ प्रदर्शक संस्था औरंगाबाद द्वारा आयोजित किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस सम्मेलन की काफी सराहना की एवं प्रसन्नता व्यक्त की। अतिथि प्रशिक्षकों में डॉ आशुतोष सिंह,डॉ आशीष गुप्ता, दुर्गा पाढ़ी, मेवा सिंह सहित शतक रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अपनी अपनी बातें रखी। समापन समारोह में बिहार रक्ताधान परिषद पटना के निदेशक डॉ अभय प्रसाद, बिसक्स के सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह,गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के वीसी डॉ वी एन वर्मा, एन एम सी एच के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं पथ प्रदर्शक के सचिव बमेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
बॉक्स
इस दौरान हिंदू ब्लड बैंक की सदस्य कोल्हापुर महाराष्ट्र की रूपाली कुरले को भी उनकी ब्लड बैंक की सेवाओं को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना मेरा परम धर्म है। जरूरतमंद लोगों को ब्लड की कमी के कारण असमय मौत का गास न बनना पडे इसलिए वे अधिक से अधिक ब्लड दान करने में विश्वास रखती है और आगे भी इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य जारी रहेंगे।