मंदिर-मस्जिद विवाद सुलझा
सिमरन कन्नौजिया, नई दिल्ली-
अर्सों से चले आ रहे बाबरी मस्जिद व राम मंदिर विवाद आखिरकार सुलझ ही गया। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले की मोहर लगाते हुए आज के दिन को भारतीय इतिहास में सुनहरे पन्नों में दर्ज कर दिया। इस दिन का इंतजार पूरा देश कर रहा था ।
शनिवार की सुबह जैसे ही राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे चर्चित केस राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर अपना फैसला सुना चुकी है। मस्जिद के लिए मुसलमानों को वैकल्पिक जगह देने और तीन महीने में मंदिर बनाने का आदेश दिया गया है।
फैसला आया, तो देश भर में ख़ुशी की लहर दौड उठी। इस फैसले को लेकर पहले से ही आशंका से ग्रस्त पुलिस प्रसाशन ने अपनी तैयारियां चाक-चैबंद कर ली थी, कहीं पर भी फैसले से पहले या उपरांत किसी अनहोनी की आशंका को रोकने के लिए विभिन्न चैकों, नाकों पर पुलिस सुरक्षा बढाई गई थी। जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।