पुलिस अधिकारियों ने किया क्षेत्र में पैदल मार्च 


नसीम अहमद,डीएडी न्यूज, बिजनौर
अफजलगढ में  शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने  महेश  कुमार के नेतृत्व में पैदल मार्च करके सारे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


इस मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र कुमार के अलावा पूरी पुलिस टीम के साथ विभिन्न स्थानों में पैदल गस्त किया।  यह गश्त   टेंपो स्टैंड से शुरू हुआ, जो मेन बजार मोहल्ला  चौधरियान ,अफगनान,शेखान, नौंधना,वीरथला,काजियान,इमामबाड़ा, खुराडा,निक्कामाशाह,काजी सराय,फतेहनगर,आदि मोहल्लों से होता हुआ वापस टैंपों स्टैंड पर जाकर समाप्त हुआ। पुलिस क्षेत्रधिकारी महेश कुमार ने नगर वासियों से पुलिस का सहयोगी करने एवं किसी भी प्रकार अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की । वहीं नगर के शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुआ कि या तो वे सुधर जाए या फिर बडी हवेली जाने की तैयारी रहें।  थाना प्रभारी संजय कुमार पंचाल ने हिंदू समाज के लोगों से आपस में प्यार मोहब्बत से रहने की अपील की ।
इस दौरान पैदल गस्त में कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार, एस आई ब्रह्मपाल सिंह,  एस आई मनोज श्रीवास्तव, एस आई हरिश्चंद्र,  कॉन्स्टेबल रवि मलिक, फारूक अली, प्रशांत कुमार,रामेशचंद गंगवार,प्रदीप कुमार, आदि उपस्थित थे।