फरमान खान, गाजियाबाद
थाना लोनी गाजियाबाद की पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 315 बोर व एक दुरी सहित पांच हजार रूपये सहित दो व्यक्तियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उपनिदेशक कंवर सिंह व कांस्टेबल अमजद खान तथा कांस्टेबल अरशद उल्ला ने एक टीम बनाकर नसबंदी तिराहे से आरोपी बृजेश कुमार पुत्र जय राम निवासी बुद्ध नगर, अरबाज पुत्र नसरूददीन निवासी कमल विहार को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ के दौरान उनसे एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 315 बोर व एक दुरी सहित पांच हजार रूप्ये प्राप्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।