दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बुढ़नपुर ने  मोहम्मद वसीम पत्रकार को किया गया सम्मानित


 


नसीम अहमइ डीएडी न्यूज, बिजनौर,


बुढ़नपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा पुरस्कार सम्मान समारोह व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल कुमार व संचालन अशोक कुमार ने किया। इस मौके पर समाजसेवी डॉक्टर मनोज वर्मा व दुग्ध संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व महाप्रबंधक दलजीत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मोहम्मद वसीम पत्रकार को सम्मानित किया गया। मोहम्मद वसीम पत्रकार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी किसान साफ -सफाई  का ध्यान रखें तथा दुग्ध उत्पादन से जुड़े विषय पर प्रकाश डाला। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बुढ़नपुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो आपने मुझे यह सम्मान दिया है, मैं आपका शुक्रगुजार हूं। इस मौके पर किसानों, दूधियो व पत्रकारों को पुरस्कार बांटे गए । दुग्ध संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक दलजीत सिंह एंव समाज सेवी डॉ मनोज वर्मा ने पत्रकारों  
का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक दलजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, डॉ मनोज वर्मा समाजसेवी, कमल कुमार, देवेंद्र कुमार, दुर्गेश यादव, जेपी बाजपाई, फहीम अख्तर आदि किसान भाई आदि मौजूद रहे।