नसीर अहमद, डीएडी न्जूज बिजनौर
झालू में भारत प्रैस क्लब की मासिक बैठक का आयोजन हुआ।
यह बैठक भारत प्रैस क्लब के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा के आवास पर हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे क्लब अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा पत्रकार समाज का एक आईना है, जो सच्चाई का प्रतीक होता है और वह सच्चाई को छाप कर इंसाफ दिलाता है महामंत्री अफसर ने कहा यह भारत प्रैस क्लब नहीं बल्कि एक परिवार है और हम सब मिलकर परिवार की तरह रहेंगे तो आने वाले समय में इस क्लब का नाम दूर-दूर तक होगा। अर्थात उपाध्यक्ष व शहजाद अहमद ने कहा कि आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हत्या की जा रही है । इस प्रकार के अपराधों पर लगाम कसने के लिए हमें एक होना होगा। पूर्व अध्यक्ष संदीप जोशी ने कहा कि पत्रकार की ताकत उसकी कलम है । जितनी कलम चलेगी उतना ही उसका नाम उठेगा । यदि वह न्याय व गरीबों के लिए आवाज उठाता है तो वह पत्रकार है। आज के समय में पत्रकार बनना जितना आसान है, पत्रकार के कार्य करना उतना ही कठिन है।
इस अवसर पर गुड्डू पंडित, रंजीत सिंह, नीरज कुमार आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर अध्यक्ष विमल शर्मा, महामंत्री मो० अफसर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव कुमार, उपाध्यक्ष शहजाद अहमद, पूर्व अध्यक्ष संदीप जोशी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, अल्तमस,रंजीत सिंह, गुड्डू पंडित साहित आदि सदस्य मौजूद रहे।
भारत प्रेस क्लब की बैठक संपन्न