नन्द किशोर बैरवा, नई दिल्ली
निरन्तर गिर रही अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर नगर विधान सभा के वार्ड नं 81-S में कांग्रेस के युवा नेता हरजीत यादव( डेलीगेट ) के नेतृत्व में युवाओं ने भारी संख्या में पहुंचकर बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी व आप द्वारा किये गए झूठे वादों का पिटारा खोला गया। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने -अपने विचारो को सांझा किया। इस विशाल धरना प्रदर्शन का उद्देश्य दिल्ली की जनता को झूठे वायदे व बोल बच्चन से बचाना है। जिस प्रकार आज दिल्ली की जनता बेरो़गारी व महंगाई की मार झेल रही है उससे बचाने के लिए इस प्रदर्शन का आयोजन पूर्व सांसद श्री रमेश कुमार व जगप्रवेश के नेतृत्व में किया गया। जिसमे अम्बेडकर नगर की जनता को जागरूक किया गया कि आवामी चुनावों में अपनी विधान सभा के साथ साथ सम्पूर्ण दिल्ली की जनता का शोषण न होने दे।