डीए डी न्यूज़, गाजियाबाद
डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश व एस एस पी सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने 32 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफतार किया गया।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता रंगनानी व उनकी टीम ने साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ मिलकर भोपुरा सिकंदरपुर एयरपोर्ट के मोड से एक ट्रक जिसमें इंपिरियल ब्लू, ऑफिसर्स च्वाईस एवं कसीनो प्राइड ब्रांड के 655 पेटी यानि 5839.56 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब थी, उसे चालक सहित पकडने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह ग्राम चूरचक जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 3200,000 है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से जनपद में अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत यह बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
डीएम के निर्देश पर अभियान आगे भी इसी प्रकार रहेगा संचालित जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व
32 लाख की अवैध शराब सहित आरोपी काबू